बीएड व एमएड का परीक्षा फॉर्म पांच से भरें
धनबाद के बीबीएमकेयू और बोकारो के बीएड कॉलेज के छात्रों की परीक्षा 15 मई से शुरू हो सकती है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 5 से 9 मई तक भरे जाएंगे। विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 10 से 11 मई तक भरा जा सकता है।...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू धनबाद व बोकारो के बीएड कॉलेज के सेमेस्टर थ्री, एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर तीन व एमएड सेमेस्टर थ्री सत्र-2023-25 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 15 मई (संभावित) से शुरू हो सकती है। तीनों कोर्स के छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म पांच मई से नौ मई तक भरा जाएगा। पांच सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 10 से 11 मई तक फॉर्म भरा जा सकता है। बीएड सेमेस्टर तीन का परीक्षा शुल्क 2050 रुपए, एमएड सेमेस्टर तीन का 2550 रुपए व एमए एजुकेशन सेमेस्टर तीन का परीक्षा शुल्क 750 रुपए निर्धारित है। विवि परीक्षा विभाग ने परीक्षा के संबंध में शिड्यूल जारी कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।