पीजी की खाली सीट पर दाखिले के लिए स्पेशल राउंड शुरू
धनबाद के बीबीएमकेयू ने पीजी की खाली सीटों के लिए स्पेशल ड्राइव की घोषणा की है, जो 9 जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगा। चयन सूची में नामांकन न लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, 75 छात्रों को अंक...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद ने पीजी की खाली सीटों के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू करने की घोषणा की है। पीजी फेज वन, फेज टू व फेज थ्री में किसी भी चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राएं अगर किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए। अपना कागजात सत्यापन नहीं करवा पाए। वे छात्र स्पेशल ड्राइव के माध्यम से नामांकन ले सकते हैं। स्पेशल ड्राइव नौ जनवरी से शुरू हो गया। 19 जनवरी तक संबंधित विभागों में आवेदन करना है। 20 जनवरी को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
--
इन विभागों में सीटें खाली
यूनिवर्सिटी विभाग : आर्ट एंडकल्चर, बांग्ला, बॉटनी, एजुकेशन, इनवॉयरमेंटल साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन लैंग्वेज, जियोलॉजी, होम साइंस, मास कम्युनिकेशन, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू व फिजिक्स। आरएसपी झरिया में कॉमर्स। बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में गणित व एसएसएलएनटी धनबाद में कॉमर्स में सीटें खाली हैं।
---
75 छात्रों को मिला मार्क्स करेक्शन का मौका
बीबीएमकेयू ने 75 छात्र-छात्राओं की सूची जारी करते हुए मार्क्स करेक्शन का मौका दिया है। इन छात्रों ने पीजी नामांकन के लिए आवेदन में कुल अंक गलत लिख दिया है। गुरुवार से चांसलर पोर्टल के माध्यम से 16 जनवरी तक अंक को सही कर सकते हैं। यह अंतिम मौका है। रजिस्ट्रार डॉ. धनंजय कुमार सिंह ने मार्क्स करेक्शन नोटिस जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिया है। विवि की ओर से इन छात्रों को फेज तीन के तहत 18 जनवरी को जारी होने व दूसरी चयन सूची में मौका मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।