पुरानी पेंशन लागू करने को मिली हरी झंडी
धनबाद में बीबीएमकेयू ने तीन नए डिग्री कॉलेजों को प्रति माह 20 हजार रुपए आकस्मिक खर्च के लिए मंजूरी दी। सिंडिकेट की बैठक में पुरानी पेंशन योजना, परिवहन भत्ता और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। एसएनएमएमसीएच...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के तीन नए डिग्री कॉलेजों के लिए अच्छी खबर है। डिग्री कॉलेज झरिया, डिग्री कॉलेज टुंडी व डिग्री कॉलेज गोमिया को प्रति महीना आकस्मिक खर्च के लिए 20-20 हजार रुपए मिलेंगे। बीबीएमकेयू धनबाद में शनिवार को हुए सिंडिकेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। सिंडिकेट की बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, परिवहन भत्ता, मुख्य गेट की मरम्मत, वित्त विभाग में कार्यरत रिटायर कर्मी सुधीर कुमार सिन्हा व पेंशन सेल के अभयकांत कुमार को सेवा विस्तार दिया गया। एक वर्षीय ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए खाली 38 सीटों की मेरिट लिस्ट को भी सहमति मिली। सिंडिकेट की बैठक में कुलपति प्रो रामकुमार सिंह व सिंडिकेट सदस्य डॉ राजीव कुमार ऑनलाइन जुड़े। कुलपति ने ऑनलाइन ही बैठक की अध्यक्षता की। सिंडिकेट ने मेन कैंपस में बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिए बजट को मंजूरी दी। पहले प्रस्तावित बजट 19 लाख रुपए का था। सिंडिकेट ने चर्चा के बाद बजट 23 लाख रुपए करने को मंजूरी दी। बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का संभावित आयोजन 17 जनवरी को होना है, लेकिन अबतक अधिकृत रूप से कार्यक्रम तिथि की घोषणा नहीं की गई है। सिंडिकेट ने दीक्षांत समारोह में वितरित होने वाली डिग्री की प्रिंटिंग को भी मंजूरी दे दी है। एक डिग्री प्रमाण-पत्र की प्रिंटिंग पर लगभग 25 रुपए का खर्च आएगा। 90 हजार रुपए से अधिक छात्रों को डिग्री मिलनी है। इस कारण डिग्री प्रिंटिंग के लिए लगभग 25 लाख रुपए के बजट को सहमति मिली। बैठक में सदस्य सचिव सह रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, प्राचार्य डॉ केके पाठक, सहायक रजिस्ट्रार डॉ रिजवान अहमद समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
एसएनएमएमसीएच के पीजी कोर्स को हरी झंडी: शहीद निर्मल महतो मेमोरियल महाविद्यालय अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद को पीजी के चार नए कोर्स की पढ़ाई व धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग को सत्र 24-28 व दो वर्षीय पोस्ट बेसिक नर्सिंग 24-26 की मान्यता पर मुहर लगाई गई। एसएनएमएमसीएच को जेनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूती रोग, पैथलॉजी और बायो कमेस्ट्री के एक शैक्षणिक सत्र के लिए पीजी पढ़ाई की मान्यता मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।