Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Agrees to Add Extra Pedagogy Paper for B Ed Students 2024-26

बीएड छात्रों को पढ़ना होगा एक अतिरिक्त पेपर

बीबीएमकेयू धनबाद के बीएड सत्र 2024-26 के छात्रों को एक अतिरिक्त पेडागोजी पेपर पढ़ना होगा। छात्रों की मांग पर विवि प्रशासन सहमत हुआ है। परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। बीएड में दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 10 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
बीएड छात्रों को पढ़ना होगा एक अतिरिक्त पेपर

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के बीएड सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं को एक अतिरिक्त पेडागोजी पेपर की पढ़ाई करनी पड़ेगी। छात्रों की मांग पर विवि प्रशासन सहमत हो गया है। शनिवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक में इससे संबंधित निर्णय लिया जाएगा। बीएड छात्र लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि दो वर्षीय बीएड में दो मैथड पेपर पेडागोजी की पढ़ाई हो। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में नियुक्ति में दो पेडागोजी पेपर देखा जाता है। बीबीएमकेयू में वर्तमान में पेडागोजी के एक ही पेपर की पढ़ाई हो रही है। छात्रों की मांग पर संभव है कि कल यह निर्णय लिया जाए।

सत्र 2024-25 बीएड के तीसरे व चौथे सेमेस्टर में एक अतिरिक्त पेपर को पढ़ाया जाएगा। छात्रों का कहना है कि पूर्व में बीएड कोर्स करनेवाले छात्रों के लिए भी यह जरूरी है। संभव है कि जेनरिक की तर्ज पर बीएड के छात्रों के लिए पेडागोजी पेपर की भी परीक्षा पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए ली जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें