सांप की तस्करी के आरोप में बापी दा गिरफ्तार

गोमो के स्नेक रेस्क्यू टीम के संचालक सुब्रतो दे उर्फ बापी दा के रेलवे आवास में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 30 Jan 2021 03:29 AM
share Share

राजगंज (धनबाद) प्रतिनिधि

गोमो के स्नेक रेस्क्यू टीम के संचालक सुब्रतो दे उर्फ बापी दा के रेलवे आवास में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई राजगंज आरएफओ अजय मंजूल तथा तोपचांची पुलिस ने संयुक्त रूप से की। छापेमारी के दौरान बापी के आवास से 11 जहरीले सांप बरामद किए गए हैं। सांप रखनेवाले बॉक्स और सांप को टीम ने जब्त कर लिया है। छापेमारी के बाद बापी दा को वन विभाग की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। राजगंज स्थित वन विभाग के कार्यालय में अधिकारियों ने घंटों उससे पूछताछ की।

आरोप है कि बापी दा जहरीले सांपों की तस्करी कर रहा था। साथ ही सांपों को पकड़ने के बाद उसका जहर निकाल कर दूसरे राज्यों में बेचने का काम भी कर रहा था। वन विभाग मामले में गहन पूछताछ कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बापी दा पर अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप है। मामले में उचित कारवाई की जा रही है।

कौन है बापी दा

बापी दा रेलवे कर्मचारी है। वह गोमो स्टेशन के लोको शेड में कार्यरत है। इसके साथ ही वह सांप पकड़ने का काम भी काम करता है। इसके लिए वह पूरे जिले में स्नेक सेवर के रूप में चर्चित रहा है। उसकी टीम में पांच-छह और लोग भी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दिनों बापी दा ने खुद को कैंसर पीड़ित बता कर इलाज के नाम पर बड़े पैमाने में रकम उगाही भी की है। इस मामले में वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार मंजूल ने बताया कि बापी दा के खिलाफ दिल्ली वाइल्ड लाइफ फन को शिकायत की गयी थी। इसी आलोक में कार्रवाई की गयी है। इधर बापी ने बताया कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है। वह समाज सेवा कर दूसरों के घरों से सांप पकड़ता था। बाद में उसे जंगल में छोड़ देता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें