कल से बैंक मोड़ फ्लाईओवर की सड़क बंद रहेगी
धनबाद में बैंकमोड़ फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से की मरम्मति का काम शनिवार से शुरू होगा। जिला प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्देश दिया है, जिससे एक ओर की सड़क 40 दिनों के लिए बंद रहेगी। सेनफील्ड इंडिया...

धनबाद। एक साल के लंबे इंतजार के बाद बैंकमोड़ फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में मरम्मति का काम शनिवार से शुरू होगा। फ्लाईओवर मरम्मति के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। बैंकमोड़ फ्लाईओवर के एक ओर की सड़क 40 दिनों के लिए बंद रहेगी। अक्तूबर 2023 से बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मति का काम भोपाल की सेनफील्ड इंडिया कंपनी की ओर से की जा रही है। शनिवार को दोपहर बाद इसका ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक लेते ही फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में सड़क को खोदकर ज्वाइंट बदलने का काम किया जाएगा। अभी कुछ दिनों तक सड़क की खुदाई मशीन लगाकर की जाएगी।
पहले फेज में रे टॉकिज के सामने वाली सड़क की मरम्मति होगी। सेनफील्ड के प्रोजेक्ट हेड ताकी रजा ने बताया कि इस काम में लगभग 40-45 दिनों तक का समय लग सकता है। एक ओर सड़क बनने के बाद दूसरे हिस्से में भी फिर से वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उसमें भी लगभग 40 दिनों का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि इस काम को पूरा करने के बाद पूरा ट्रैफिक बंद किया जाएगा और वियेरिंग चेंज की जाएगी। फ्लाईओवर का वेयरिंग बदलकर इसे ऊपर उठाया जाएगा। लगातार वाहनों के दबाव की वजह से यह थोड़ी नीचे दब गया है। उसे ही वापस पुरानी स्थिति में लाई जाएगी। फ्लाईओवर के निचले हिस्से का काम लगभग 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। एक ओर की सड़क पर भारी वाहनों का रहेगा प्रतिबंध: जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर ट्रैफिक वनवे करने का निर्णय लिया है। इसमें भी भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। अभी कुछ दिनों तक स्कूली वाहन चलेंगे। 18 मई तक सभी स्कूलों में छुट्टी होने की संभावना है। उसके बाद इसमें स्कूल बसें भी नहीं चलेंगी। इस सड़क पर चारपहिया, दो पहिया और ऑटो चलाने की ही अनुमति रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।