बीओआई करकेंद शाखा में लगी आग की जांच शुरू
बैंक के अधिकारियों ने क्षति का आंकलन किया आग से 80 लाख की संपत्ति जलकर
पुटकी, प्रतिनिधि । बैंक ऑफ इंडिया करकेंद शाखा में हुए अग्निकांड की जांच शुरू हो गई है। बैंक के अधिकारियों ने शनिवार को क्षति का आंकलन किया। बैंक में सुबह से ग्राहकों का आना शुरू हो गया। फिलहाल बैंक के बाहर ताला लगाकर बाहर नोटिस चिपका दिया गया है। ग्राहक लेनदेन पुटकी शाखा व गोधर शाखा से कर सकते है। सुबह बैंक के जोनल मैनेजर करकेंद शाखा पहुंचे। शाखा प्रबंधक संतोष कुमार आनन्द ने पुटकी थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। आग लगने 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शुक्रवार दोपहर लगी आग से पूरा बैंक परिसर जल गया। आयरन चेस्ट में रखा 30 लाख रुपया नकद, सोना-चांदी से भरा 70 लॉकर, ड्रॉप बॉक्स में पड़ा 25 चेक बच गया। वहीं 16 एयरकंडीशनर, 12 कंप्यूटर, एक यूपीएस, 15 सीसीटीवी कैमरा, सात बैटरी, फर्नीचर, फॉल्स सीलिंग व अन्य सामान जल गया। इंश्योरेंस कंपनी के सर्वेयर द्वारा जांच होने तक बैंक ने जले व क्षतिग्रस्त सामान को नहीं हटाने का निर्णय लिया है। अधिकारी करकेंद में अन्य मकान की भी तलाश शुरू कर दी है। प्रबंधक ने कहा कि बैंक को जल्द चालू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसकी व्यवस्था कंपनी के वेंडर के माध्यम से की जाएगी। इधर धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमेश हेलीवाल ने कहा कि आग पर काबू पाने में कई संगठनों व अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।