Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBaghmara Meeting Discusses Violence at Hilltop Site and Upcoming Protest Against BCCL Management

खरखरी खदान को हिलटॉप को दिए जाने के विरोध में पुनः एक बार आंदोलन करेगी भाकपा माले

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघ

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 3 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
खरखरी खदान को हिलटॉप को दिए जाने के विरोध में पुनः एक बार आंदोलन करेगी भाकपा माले

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड भाकपा माले लिबरेशन की एक बैठक रविवार को खरखरी में हुई, जिसकी अध्यक्षता मुक्तेश्वर महतो ने की। बैठक में विशेष रूप से खरखरी हिलटॉप साईट पर वर्चस्व को लेकर गुंडा तत्वों के द्वारा गोलीबारी व हिंसक झड़प के मामले में बीसीसीएल प्रबंधन की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि फरवरी के प्रथम सप्ताह के बाद खरखरी में निरसा विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा आयोजित किया जाएगा। जिसमें बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का शंखनाद होगा। कहा गया कि केंद्र में भाजपा की सरकार, जो मजदूर और किसान विरोधी है। इसका ताजा उदाहरण खरखरी की घटना है। जहां बीसीसीएल प्रबंधन अपनी कूटनीति के तहत रंगदारों के माध्यम से किसानों की जमीन पर बम, गोली चलवाकर निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है। जिसका हर स्तर पर भाकपा माले आन्दोलन के माध्यम से विरोध दर्ज कराएगी। बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई। मौके पर हलधर महतो, शेख रहीम, गोपाल महतो, अजय महतो, याकुब अन्सारी, वंसी महतो, सुनील महतो, ठाकुर महतो, हाजी शेख अनवर, शेख मुस्तकीम, संदीप मिश्रा, मुनमुन सिह, कैलास हाड़ी, दीपक शर्मा, शहादत अंसारी, शेख मुख्तार, भीम रजक, सुभाष वाउरी, मुकुन्द महतो आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें