ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में टैंकर से पानी की व्यवस्था की गयी
कतरास में बाघमारा विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव कर्मी और पुलिस बल पहुंच गए हैं। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी के...
कतरास, प्रतिनिधि। बाघमारा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केन्द्रों में चुनाव कर्मी व पुलिस बल पहुंच गए हैं। कतरास के डीएवी प्लस टू हाई स्कूल कतरास, बीके राय समेत गुजराती स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, भंडारीडीह प्राथमिक विद्यालय समेत आसपास के बूथों में चुनाव कर्मी पहुंच गए हैं। सभी जगहों पर बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था है। रात में सोने के लिए जमीन में गद्दा की व्यवस्था की गयी है। शहर में बूथ रहने की वजह से खाने पीने के लिए होटलो का सहारा लिया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों जैसे रघुनाथपुर, झींझीपहाड़ी, बेहराकुदर जैसे मतदान केन्द्रों में शौचालय की व्यवस्था है, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण टैंकर से पानी मंगाया गया है। इसके अलावे चापाकल व कुआं का सहारा लिया जा रहा है। विद्यालय में रसोईया के बर्तनों में खाना बनाने की व्यवस्था की गयी है। सिजुआ: जोगता थाना के टाटा सिजुआ व भेलाटांड़, सिजुआ 10 नंबर, पुराना श्यामबाजार, भद्रीचक ननि में है। अधिकांश बूथों में पानी की कुछ समस्या है। जहां टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था कराया जाना है। कुछ बूथों पर मतदान कर्मियों का भोजन केंद्र में ही बनाया जा रहा है। कुछ स्थानों में होटल या अपने निजी स्तर से भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।