Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBaghmara Assembly Elections Enhanced Security with Over 900 Police Personnel Deployed

बाघमारा विधानसभा चुनाव में नौ सौ से अधिक पुलिसकर्मी लगेगें

कतरास में निकाला गया फ्लैग मार्च कतरास में निकाला गया फ्लैग मार्च कतरास में निकाला गया फ्लैग मार्च कतरास में निकाला गया फ्लैग मार्च कतरास में निकाला ग

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 18 Nov 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on

कतरास, प्रतिनिधि। बाघमारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। धनबाद जिला का हॉट सीट माना जाने वाला बाघमारा विधानसभा में विभिन्न कंपनियों के 900 से अधिक पुलिस कर्मी चुनाव में लगाए जाएंगे। कंपनी के 300 सौ सीआईएसएफ व एसएसबी के 600 जवान सहित उनके पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएगें। पुलिस की टीम बाघमारा विधानसभा में पहुंच चुकी है। पुलिस बलों को रवि महतो बीएड कॉलेज में 100, मिडिल स्कूल राधानगर 100, सिजुआ स्टेडियम स्थित में 100, बाघमारा कॉलेज 100, सरस्वती शिशु मंदिर बाघमारा 100, डीएवी बरोरा में 100, सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह 200, डीएवी कतरास में 100 रखा गया है। इधर रविवार की देर शाम कतरास शहर व आसपास के विभिन्न गली मुहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने शांति व निर्भिक होकर मतदान करने की अपील लोगों से की। फ्लैग मार्च कतरास थाना परिसर से निकली, जो छाताबाद, भटमुरना, मस्जिद पट्टी, बस स्टेंड, कतरास बाजार सहित विभिन्न इलाको का दौरा कर कई बूथों का जायजा लिया। पुलिस व एफएसटी टीम ने वाहन चेकिंग भी तेज कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें