चाक-चौबंद सुरक्षा में हुए चुनाव में दिखे कई बदलाव
बाघमारा विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन सेशन के समय जैसी रही। मतदान केंद्रों पर एसएसबी के जवान तैनात थे और मतदाताओं की बारीकी से जांच की गई। 355 बूथों पर मतदान सामान्य रूप...
बाघमारा, प्रतिनिधि यह विधानसभा चुनाव बाघमारा में कई मायनों में अलग रहा। बूथों पर व्याप्त सुरक्षा व्यवस्था पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन सेशन के कार्यकाल की तरह देखने को मिला। कई दलों के समर्थक गुरुवार को दिनभर अपने प्रत्याशी के वोटरों का जोड़-घटाव करते दिखे। मतदान केंदों पर सुरक्षा के लिए एसएसबी के जवानों को लगाया गया था। मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थक भी संयम में रहे।
बूथों पर वोट डालने वाले मतदाताओं को सुरक्षा कर्मी बारीकी से जांच-पड़ताल के बाद बूथ के अंदर जाने दे रहे थे। वोटरों को आईडी के अलावा मोबाइल व अन्य सामाग्री ले जाने पर पाबंदी थी। बाघमारा के 355 बूथों पर वोटिंग मशीन के कारण बहुत अधिक चुनाव कार्य प्रभावित होता नहीं दिखा। प्रखंड की निचितपुर पंचायत के बूथ संख्या 17 और बागड़ा पंचायत के बूथ संख्या 183 में शाम छह बजे तक पोलिंग होती रही, जबकि अन्य बूथों पर सामान्यतः शाम 5 बजे तक पोलिंग संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो पूरे विधानसभा में कोई बड़ी घटना नहीं घटी। पूरे विधानसभा में चुनाव में भाग्य आजमा रहे 13 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला पेटी में बंद हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।