17.5 हजार के लिए आईआईटी में नहीं हुआ अतुल का दाखिला
धनबाद के अतुल कुमार, जो एक गरीब परिवार से हैं, ने जेईई एडवांस पास किया लेकिन 17,500 रुपए की फीस समय पर जमा नहीं कर पाने के कारण IIT ISM में बीटेक कोर्स में नामांकन नहीं हो सका। अतुल ने सुप्रीम कोर्ट...
धनबाद, अमित वत्स। जेईई एडवांस की परीक्षा पास करने के बाद भी एक गरीब परिवार का बेटा अतुल का नामांकन आईआईटी आईएसएम में बीटेक कोर्स में नहीं हो पाया। अतुल को आईआईटी आईएसएम में इलेक्ट्रिल इंजीनियरिंग में सीटें आवंटित की गई थीं, लेकिन अतुल की ओर से समय पर 17,500 रुपए की फीस जमा नहीं हो पाई। इस कारण छात्र का नामांकन नहीं हो पाया। बीटेक एडमिशन से वंचित अतुल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) दरवाजा खटखटाया। डालसा ने मद्रास हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। इसके बाद अब 18 वर्षीय अतुल को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला व जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए जोसा व आईआईटी मद्रास (इस बार आईआईटी मद्रास ने ही जेईई एडवांस परीक्षा संचालित की है) से जवाब मांगा है। 30 सितंबर तक जोसा व आईआईटी मद्रास को जवाब देना है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के टिटोरा गांव का निवासी अतुल कुमार बेहद गरीब परिवार से है। वह आईआईटी में बीटेक में नामांकन के लिए 17500 रुपए समय से जमा नहीं कर पाया। पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। बेटे के नामांकन के लिए बड़ी मुश्किल से पैसा का जुगाड़ हुआ तो एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून शाम पांच बजे का समय खत्म हो गया। निर्धारित समय सीमा तक सिर्फ उसके जरूरी कागजात ही अपलोड हो पाए। पोर्टल पर समय से फीस जमा नहीं होने के कारण सीट रद्द कर दी गई। अतुल ने गुहार लगाते हुए कहा कि एडमिशन नहीं मिला तो दोबारा प्रयास नहीं कर पाएगा। यह आखिरी प्रयास था। आईआईटी मेरा सपना है। अब सभी की नजरें जोसा व आईआईटी मद्रास के जवाब पर टिकी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।