Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAttempted Jewelry Heist in Tetulmari Gunmen Flee After Firing

पिस्टल का भय दिखाकर आभूषण दुकानदार से लूट का प्रयास

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की रात करीब

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 2 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on
पिस्टल का भय दिखाकर आभूषण दुकानदार से लूट का प्रयास

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की रात करीब 8.40 बजे तेतुलमारी पीएसटी रोड निवासी आभुषण दुकानदार से पिस्टल का भय दिखाकर जेवरात लूटने का प्रयास किया। दुकानदार द्वारा विरोध किये जाने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया। भुक्तभोगी दुकानदार ने तत्काल घटना की सूचना तेतुलमारी पुलिस को दी है। दुकानदार बसंत वर्मा ने घटना के संबंध में बताया कि रात करीब 8.40 बजे अपने रश्मि नामक जेवलर्स दुकान को बंद कर अपने आवास की ओर जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो आदमी अंधेरे में खड़ा था। ज्योहीं वे अपने घर की ओर बढ़ा तभी उन लोगों ने उनके पुत्र वरुण के साथ छिना झपटी करने लगा। साथ ही उनके सिर पर पिस्टल सटा दिया। शोर मचाने पर वे लोग फायरिंग करते हुए भाग निकले। बताया जाता है कि शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें