ATS Arrests Suspected Terrorists Funded for Radicalization in Dhanbad लड़कों को जिहादी बनाने के लिए देश-विदेश से हो रही थी फंडिंग, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsATS Arrests Suspected Terrorists Funded for Radicalization in Dhanbad

लड़कों को जिहादी बनाने के लिए देश-विदेश से हो रही थी फंडिंग

धनबाद में एटीएस ने संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो धार्मिक कट्टरपंथ का प्रचार कर रहे थे। इनकी फंडिंग देश-विदेश से हो रही थी। आयान जावेद और उसकी पत्नी शबनम समेत अन्य संदिग्धों से पूछताछ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
लड़कों को जिहादी बनाने के लिए देश-विदेश से हो रही थी फंडिंग

धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर, भूली और कोडरमा से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी संगठन के सदस्यों को धार्मिक कंट्टरपंथी का प्रचार-प्रसार करने और लड़कों को जिहादी बनाने के लिए देश-विदेश से फंडिंग मिल रही थी। एटीएस को फंडिंग का पूरा ब्योरा मिला है। बताया जा रहा है कि फंडिंग के नेटवर्क से ही एटीएस की टीम वासेपुर अमन सोसाइटी निवासी आयान जावेद तक पहुंची। बताया जा रहा है कि आयान के साथ उसकी पत्नी शबनम भी संगठन के कार्यों में पूरी तरह से सक्रिय थी।

एटीएस ने संदिग्धों के पास मिले इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर उन्हें मिली अब तक की फंडिंग का ब्योरा जुटा रही है। कब-कब और कहां-कहां से उन्हें पैसे मिले, इसकी मनी ट्रेलिंग (रकम किन-किन खातों से होते हुए उन तक पहुंचे) का भी पता लगाया जा रहा है। एटीएस ने गिरफ्तारी के बाद उन लोगों से प्रथमदृष्टया फंडिंग के संबंध में पूछताछ भी की थी, लेकिन वे लोग एटीएस के सवालों से किनारा करते रहे। एटीएस इन्हें फंडिंग करनेवालों का भी जल्द खुलासा करेगी। फिलहाल जिन बैंक खातों का डिटेल सामने आया है, उन खाताधारकों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाने के बाद एटीएस आरोपियों को रिमांड पर लेकर साक्ष्य से जुड़े सवाल पूछेगी।

---

तकनीकी रूप से काफी दक्ष हैं आयान और शबनम

अलकायदा और आईएसआईएस से जुड़े संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के संदिग्ध अलीनगर निवासी गुलफाम हसन, भूली आजाद नगर अमन सोसाइटी व शमशेर नगर गली नंबर तीन में रहनेवाले आयान जावेद, उसकी पत्नी शबनम परवीन तथा अमन सोसाइटी गेट नंबर चार में किराए के मकान में रहने वाला शहजाद आलम से जल्द पूछताछ की जाएगी। एटीएस को जानकारी मिली है कि आयान और शबनम तकनीकी रूप से काफी दक्ष हैं। कंप्यूटर और इंटरनेट की बारीकियों की अच्छी समझ को सीढ़ी बना कर ही दोनों आतंकी संगठन से जुड़े। आयान और शबनम की शिक्षा भी ठीक-ठाक है।

---

इंटर पास है गुलफाम और 11वीं तक पढ़ा है शहजाद

एटीएस ने जिस गुलफाम हसन को पकड़ा है, उसने इंटर तक की पढ़ाई की है जबकि शहजाद आलम सिर्फ 11वीं तक पढ़ा-लिखा है। दोनों को आयान रुपए-पैसे देकर अपना काम कराता था। आयान के साथ गुलफाम और शहजाद साथ-साथ मस्जिद में नवाज पढ़ने जाते थे। शहजाद को आयान ने कार्मिक नगर के एक साइबर कैफे में काम भी लगवाया था। गुलफाम कपड़ों की फेरी जैसे छोटे-मोटे काम करता था। बताया जा रहा है कि जल्द इन लोगों से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।