एएसआई ने की अफसर से बदसलूकी, एसएसपी से शिकायत
धनबाद थाना के एएसआई विनोद कुमार पर अपने वरीय अधिकारी से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से की गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 Oct 2020 03:22 AM
धनबाद थाना के एएसआई विनोद कुमार पर अपने वरीय अधिकारी से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से की गई है। आरोपी के खिलाफ धनबाद थाना में में स्टेशन डायरी की गई है। बताया जा रहा है कि प्रेम नगर से एक प्रेमी युगल के घर से फरार होने के मामले में एक महिला को आरोपी बनाने के मामले में एएसआई ने वरीय अफसर से बदसलूकी की है। मामले की शिकायत डीएसपी लॉ एंड ऑडर और सिटी एसपी से भी की गई है। माना जा रहा है कि जांच के बाद आरोपी एएसआई पर कार्रवाई हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।