Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAsansol Rail Corridor MPs Support Families Affected by Encroachment Removal

कुमारधुबी में सांसद व विधायक पीड़ित परिवारों से मिले

कुमारधुबी में फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का मामला बढ़ता जा रहा है। सांसद ढुलू महतो और विधायक अरूप चटर्जी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी लड़ाई में समर्थन का आश्वासन दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 12 Jan 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on

कुमारधुबी, प्रतिनिधि। फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर आसनसोल रेल मंडल की ओर से कुमारधुबी में अतिक्रमण हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को इस मुद्दे को लेकर सांसद ढुलू महतो व विधायक अरूप चटर्जी पीड़ित परिवारों से अलग-अलग मिले व उनकी लड़ाई में साथ देने का वादा किया। भाकपा माले की ओर से कुमारधुबी के मैथन मोड़ में सभा को संबोधित करते हुए विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि गरीबों के हक की हर लड़ाई में वे साथ रहे हैं। सोमवार को रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान भी हम यहां के लोगों के साथ खड़ा रहेंगे। लेकिन लोगों को लड़ाई के लिए एकजुट रहने की जरूरत है। कहा कि चिन्हित की गयी जमीन से एक फीट भी ज्यादा तोड़ने नहीं देंगे। जो लोग बेघर होंगे उन्हें बसाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से बात की जाएगी। मौके पर जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, माले नेता नागेंद्र कुमार, मनोरंजन मल्लिक, मुखिया पति संजय यादव, मुन्ना यादव, अजय चौधरी, डीएन पाठक, मुख्तार आदि थे। सभा के बाद सांसद ढुलू महतो भी पीड़ित परिवार से मिल उन्हें ढांढस बंधाया। आसनसोल रेल महाप्रबंधक (डीआरएम) एवं आरपीएफ अधिकारी से फोन पर बात की। मौके पर उप प्रमुख बिनोद दास, प्रशांत बनर्जी, रंजीत मोदी, अजय चौधरी, विजय सिंह, गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें