प्रदूषण मापक यंत्र लूट ले गए अपराधी
गोपालीचक में सशस्त्र अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर गोपालीचक हिंदी भवन परियोजना के कार्यालय से लगभग दस लाख रुपये का प्रदूषण मापक यंत्र लूट लिया। अपराधियों की संख्या 10 से 12 थी और...
पुटकी, प्रतिनिधि । सशस्त्र अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर गोपालीचक हिंदी भवन परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय से प्रदूषण मापक यंत्र लूट ले गए। प्रदूषण मापक यंत्र की कीमत लगभग दस लाख है। अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे। गुरुवार की रात ढाई बजे रात्रि प्रहरी जवाहर पासवान व हरिकेश अहीर को बंधक बना एक स्थान पर बैठा दिया। पीओ कार्यालय के छत पर लगे यंत्र को खोल लिया। इसके बाद आसानी से सीढ़ी से नीचे उतर गए व मैनेजर के कार्यालय का दरवाजा तोड़ अंदर रखे लोहे का बेंच भी ले गए। कर्मियों ने वारदात की सूचना सुबह चार बजे अधिकारियों को दी। सूचना पीओ लखन लाल वर्णवाल ने केंदुआडीह थाना व ऑनलाइन की है। विदित रहे कि लोहा चोरों के निशाने पर गोपालीचक कोलियरी व ऑफिस हमेशा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।