पुरस्कार वितरण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
सिंदरी के शैल देवी पब्लिक स्कूल में मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में 195 बच्चों ने भाग लिया और...
सिंदरी, प्रतिनिधि शैल देवी पब्लिक स्कूल मोतीनगर सिंदरी में मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष किरण गोयल ने मां सरस्वती एवं हनुमान जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच बैलून फोड़, टॉफी दौड़ एवं अभिभाविकाओं में संगीत दौड़ संपन्न हुआ। समस्त खेल कूद प्रतियोगिता में 195 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, सुनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सफ़ल इंडिया के सचिव राजू मंडल, प्रदीप महतो, शिक्षक अमरेन्द्र सिधार, रूबी कुमारी, सुधा कुमारी, सुजाता कुमारी, विजेता कुमारी, पूनम कुमारी, रीना कुमारी, नीलम वर्मा, सीमा कुमारी, पूनम देवी, चाइना कुमारी, तालिका, सुरज मंडल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।