निचितपुर व वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में वार्षिक सुरक्षा समारोह
सिजुआ और कतरास क्षेत्र के निचितपुर व वेस्ट मोदीडीह में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीएमएस के सुरक्षा पदाधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारियों ने किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते...
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ व कतरास क्षेत्र के निचितपुर व वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में बुधवार को वार्षिक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसका उदघाटन डीजीएमएस के सुरक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार, अनिल कुमार दास व कतरास एरिया जीएम राजकुमार अग्रवाल व अधिकारियों ने ध्वजारोपण कर किया। सुरक्षा का प्रति शपथ लिया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा को ध्यान में रखकर उत्पादन करने वाले कोल कर्मियों को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कर्मियों को सुरक्षा से जुडे उपकरण के बारे में जानकारी दिया। कहा कि सुरक्षा के साथ किया गया उत्पादन हमेशा बहुमूल्य होता है। सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले करने की जान हमेशा जोखिम में रहता है। कार्यक्रम में सिजुआ जीएम सुधाकर प्रसाद, डीजीएमएस के सुरक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, आइएसओ के किशोर यादव, नरेश राय, डीके श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, एजेंट मोहन मुरारी व मंतोष कुंडू, सूरज प्रकाश वर्मा, जसवंत राजपूत, प्रेम कुमार शर्मा सहित श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।