Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAnnual Safety Fortnight Celebrated at BCCL CV Area Dahi Badi Workshop

दहीबाड़ी में मनाया गया वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा

बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी वर्कशॉप में वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ध्वजारोहण से हुआ और कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कोयला उत्पादन पर ध्यान देने के साथ-साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 15 Jan 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

पंचेत, प्रतिनिधि। बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दहीबाड़ी वर्कशॉप में बुधवार को वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के ध्वजारोहण कर किया गया। कर्मचारियों व अधिकारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सुरक्षा के नियमों को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन पर बल दिया गया। माइनिंग सरदार विद्या सागर पांडेय के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर आईएसओ देवाशीष धर, डी सिंह, तापस कर्मकार, सपन रोजी, शिवशंकर, मैनेजर एम एल राम, सर्वे अफसर बी के पाठक, जीएम (एक्साविशन) एम के सेठ, एजेंट डी चक्रवर्ती, मैनेजर सी चटर्जी, एरिया सेफ्टी अफसर समिरन मुखर्जी, एरिया सर्वे अफसर सुब्रत मंडल, सेफ्टी अफसर मनोज पाल, इंजीनियर पीके वोरा, संपत विश्वास, अविनाश कुमार, बी कुमार, आर पासवान, विक्रम कुमार सौरभ,डॉ आशुतोष झा, दयामय उपाध्याय, प्रताप पोलाई, कलामुद्दीन, धीरेन्द्र सिंह, दिलीप त्रिवेदी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें