Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAnnual Mine Safety Week Celebrated at BCCL Barora Area with Inspections and Performances

एएमपी कोलियरी में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया

बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 14 Jan 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on

बरोरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत झंडोत्तोलन और कंपनी की कॉपरेट गीत से हुआ। इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों ने सामूहिक रूप से सुरक्षा के साथ उत्पादन करने के लिए शपथ ली। बेहतर कार्य के लिए कोलियरी के 30 कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पचवारा कोलियरी (पीएसपीसीएल, दुमका जिला) व (डब्लूबीपीडीसीएल, वेस्ट बंगाल) से आए निरीक्षक दल ने सामूहिक रूप से कोलियरी के ओपेन कास्ट खदान व चासनाला व जीतपुर (सेल) से आए निरीक्षण टीम ने कोलियरी का अंडरग्राउंड खदान के निरीक्षण किया। पचवारा कोलियरी से आए निरीक्षण टीम में आरके सिंह (एजेंट, पचवारा कोलियरी), महेश कुमार (खान प्रबंधक, पचवारा नार्थ) अपने टीम के साथ आये थे। वहीं चासनाला (सेल) से आए निरीक्षण टीम में संजय कुमार (जीएम, चासनाला) अपनी टीम के साथ थे। सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान एएमपी कोलियरी के कर्मियों ने खान सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक और सुरक्षा गीत की प्रस्तुति कर खान सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। कोलियरी परिसर में सुरक्षा से जुड़े प्रदर्शनी भी लगाए गए। जिसे निरीक्षण दल ने खूब सराहा। मौके पर जीके मेहता (अपर महाप्रबंधक, बरोरा), काजल सरकार (कोलियरी परियोजना पदाधिकारी), यशवंत सिंह राजपूत (खान प्रबंधक), पचन पांडेय (सुरक्षा पदाधिकारी) के साथ गोपाल, अभिषेक रस्तोगी, रविकांत, कृष्णा रंजन, शोभा शंकर मिश्रा, एवं पुष्करनाथ ओझा, आरके तिवारी, रतन चौहान, उमाकांत राय, सूर्य बलि साव, एनडी पांडे आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें