संत जेवियर स्कूल के वार्षिक प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि फुसबंगला स्थित संत जेवियर स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक अंग्रेजी में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंग्रेजी
जोड़ापोखर। फुसबंगला स्थित संत जेवियर स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक अंग्रेजी में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंग्रेजी इलॉक्यूशन कॉन्टेस्ट में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । जबकि डिबेट कंपटीशन में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l इंग्लिश इलॉक्यूशन कॉन्टेस्ट मे जज के रूप में मिस आयशा कुरैशी तथा मिस निशा चंद्रवंशी ने बच्चों का आंकलन किया । डिबेट प्रतियोगिता में जज के तौर पर मिस सीमा दास तथा सर आदर्श वर्मा ने बच्चों का आंकलन किया l स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत शाह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चो में संवाद कौशल अच्छी और बेहतर होती है तथा बच्चो मे तर्क करने की क्षमता बढ़ती है l प्रथम द्वितीय तथा तृतीय क्रमश: अलीना फातिमा, दिव्यांश पटेल सरबजीत कौर, रुखसार परवीन,सराय सिंह, आर्सनल खान , दिव्यांश पटेल ने लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लगाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।