मुराईडीह में अवैध मुंहाना की डोजरिंग
बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा,
बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन के निर्देश पर एएमपी कोलियरी प्रबंधन ने शनिवार को मुराईडीह ओल्ड वर्किंग पैच में कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से खोले गए पांच मुंहानों और वहां तक पहुंचने वाले रास्तों की डोजरिंग कर बंद किया। मौके पर बरोरा पुलिस व सीआईएसएफ जवान उपस्थित थे। भराई से पहले सीआईएसएफ के जवानों ने मुंहाना के भीतर निरीक्षण कर आवाज लगाई, ताकि कोई अंदर में हो तो बाहर निकल जाए। जब कोई आवाज नहीं आया तो मुंहाने को बंद करने की कार्रवाई शुरू की गई। बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार कोयला चोरी व अप्रिय घटना को रोकने के लिए कार्रवाई की गई। मौके पर बरोरा एरिया के नोडल ऑफिसर उत्सव कुमार व एएमपी कोलियरी के नोडल ऑफिसर नवल किशोर की मौजूदगी में हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।