मारवाड़ी सम्मेलन के विवाद का हुआ पटाक्षेप
धनबाद में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक में राज कुमार केडिया की अध्यक्षता में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई। 27 अप्रैल को धनबाद में होने वाले प्रांतीय चुनाव के लिए मतदाता सूची और त्रुटियों पर...

धनबाद, वरीय संवाददाता। रांची के महेश्वरी भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के प्रभारी राज कुमार केडिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर धनबाद जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, सत्र-2025-27 चुनाव के लिए गठित प्रांतीय चुनाव समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के साथ चुनाव समिति के सदस्य राजकुमार मारू, प्रदीप कुमार बाकलीवाल, अशोक पुरोहित सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में वर्तमान परिस्थिति व 27 अप्रैल को धनबाद में होने वाले प्रांतीय चुनाव, मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों एवं कृष्णा अग्रवाल की सदस्यता के साथ शांतिपूर्ण व निर्विवाद रूप से चुनाव संपन्न कराने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में कृष्णा अग्रवाल की ओर से पेश धनबाद के मतदाताओं की सूची का अवलोकन कर स्वीकार किया गया कि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन में कुल 654 वैध सदस्य हैं, जिनमें से निरसा के चिरकुंडा के 112 सदस्य हैं। 27 अप्रैल को धनबाद में होने वाले पुनर्मतदान प्रांतीय चुनाव में कुल 542 सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रांत ने पांच सदस्य चुनाव समिति की भी घोषणा की, जिसमें योगेंद्र तुलस्यान, चेतन गोयनका, भीखूराम अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल व विनोद पसारी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।