ऑल आईआईटी इंटरनेशनल रिलेशंस कॉन्क्लेव आज से
धनबाद में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ऑल आईआईटी इंटरनेशनल रिलेशंस कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा को एक प्रमुख गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी चंद्रशेखर होंगे...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद की मेजबानी में गुरुवार को दो दिवसीय ऑल आईआईटी इंटरनेशनल रिलेशंस कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इस वर्ष का थीम भारत में अध्ययन का उद्देश्य, उच्च शिक्षा में भारत को एक प्रमुख गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बी चंद्रशेखर ईडीसीआईएल इंडिया के कार्यकारी निदेशक होंगे। अरिंदन भट्टाचार्य समेत अन्य उपस्थित होंगे। आईआईटी धनबाद में पहली बार यह आयोजन हो रहा है।
ऑल आईआईटी आईआर कॉन्क्लेव देशभर में आईआईटी के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है। यह सार्थक सुविधा प्रदान करता है। भारतीय उच्च शिक्षा की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए चर्चा और रणनीतिक योजना बनाई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय संबंधों को एकजुट करते हुए विचारों, महत्वाकांक्षाओं और विशेषज्ञता के अभिसरण का प्रतिनिधित्व करता है। वैश्विक शैक्षणिक क्षेत्र में निहित जटिल चुनौतियों और अवसरों से निपटने के लिए विभिन्न आईआईटी चर्चा करेंगे। आईआईटी आईएसएम धनबाद के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि यह 2026 में शताब्दी समारोह का आयोजन होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।