Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAll IIT International Relations Conclave Enhancing India s Global Education Appeal

उच्च शिक्षा के लिए विदेशी छात्रों को आकर्षित करे सभी आईआईटी

धनबाद में आईआईटी आईएसएम ने दो दिवसीय ऑल आईआईटी इंटरनेशनल रिलेशंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इसमें 19 आईआईटी के विशेषज्ञों ने भारत में अध्ययन के अंतरराष्ट्रीयकरण पर चर्चा की। मुख्य अतिथि डॉ. बी....

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 13 Dec 2024 02:15 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में गुरुवार को देशभर के 19 आईआईटी के विशेषज्ञों व प्रतिनिधियों का जुटान हुआ। मौका था आईआईटी धनबाद में पहली बार आयोजित दो दिवसीय ऑल आईआईटी इंटरनेशनल रिलेशंस कॉन्क्लेव का। विशेषज्ञों ने इस वर्ष का थीम भारत में अध्ययन पर विस्तार से मंथन किया। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीयकरण के तहत नेटवर्किंग, समर्थन और भारत को शिक्षा के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है।

मुख्य अतिथि ईडीसीआईएल इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ बी. चंद्रशेखर ने स्टडी इन इंडिया पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पहल विदेशी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और प्रवेश प्रक्रिया से लेकर वीज़ा प्रबंधन तक सभी सुविधाएं प्रदान करने पर केंद्रित है।

विशिष्ट अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिक अरिंदम भट्टाचार्य ने विदेशी छात्रों के लिए विभिन्न फेलोशिप योजनाओं की जानकारी दी। भारत में यूरोप व अन्य पश्चिमी देशों के छात्रों को आकर्षित करने की चुनौतियों पर चर्चा की।

आईआईटी आईएसएम धनबाद निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति, ज्ञान और विरासत विदेशी छात्रों को बेहद आकर्षित करती है। हमें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और उनके भारत दौरे को एक यादगार अनुभव बनाना चाहिए।

डीन इंटरनेशन रिलेशन प्रो. आरएम भट्टाचार्य ने इस कॉन्क्लेव को एक विचारों का संगम करार दिया, जहां शिक्षा, संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संवाद और विचार-विमर्श हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सभी आईआईटी के लिए यह कॉन्क्लेव भारत के शैक्षणिक परिदृश्य को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत को उच्च शिक्षा के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाना है। डीएसटी, आईसीसीआर, डीएएडी और अन्य संगठनों के विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए। इस आयोजन से भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों और विदेशी छात्रों के बीच सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें