Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAJASU Conference in Baghmara Strengthening Local Organization and Employment Initiatives

आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

बाघमारा में आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें अमरेंद्र पासवान ने अध्यक्षता की। विधानसभा प्रभारी नवीन कुमार महतो ने संगठन को मजबूत करने और पंचायतों में महिला-पुरुष प्रभारी नियुक्त करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के बरोरा अतिथि गृह में रविवार को आजसू बाघमारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अमरेंद्र पासवान ने की जबकि संचालन नरेश महतो ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित विधानसभा प्रभारी नवीन कुमार महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में बाघमारा में एक सशक्त संगठन बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत व वार्ड में एक महिला व पुरूष को पंचायत प्रभारी की जिम्मेवारी होनी चाहिए। आजसू का संकल्प है कि जन मुद्दों के साथ क्षेत्र के बेरोजगारी दूर करने के लिए कार्य करे। इसके लिए बीसीसीएल में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में विस्थापितों एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए कार्य करने की जरूरत है। मौके पर अमरेंद्र पासवान, नरेश महतो, अमरदीप महतो, सचिन महतो, गौतम गोप, बिनोद कुमार सिंह, शिवा प्रसाद, रतनलाल महतो, रूबी देवी, यशोदा देवी, प्रियंका कुमारी, मीना देवी, उर्मिला देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें