Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादAdmissions Open for PG UG Vocational B Pharma and LLB Courses at BBMKU

बीबीएकेयू : यूजी, पीजी, बी फार्मा, एलएलबी व वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू

धनबाद में बीबीएमकेयू में पीजी, यूजी, वोकेशनल, बी फार्मा और एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 3280 सीटें उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन 9 अक्तूबर तक होंगे, और पहली चयन सूची 13 अक्तूबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 14 Sep 2024 10:11 AM
share Share

धनबाद/ मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) में पीजी, यूजी, वोकेशनल कोर्स, बी फार्मा व एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए आवदेन शुरू हो गया है। बीबीएमकेयू मेन कैंपस में संचालित पीजी के 28 विभागों व तीन पीजी कॉलेजों में 3280 सीटें है। चांसलर पोर्टल के माध्यम से 9 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पहली चयन सूची 13 अक्तूबर को जारी की जाएगी।

एलएलबी की 420 व बी फार्मा की 60 सीटों पर नामांकन

बीबीएमकेयू ने एलएलबी के लिए लॉ कॉलेज धनबाद की 240 सीट व इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो में 180 सीट पर नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी है। बीफार्मा के लिए हेगा कॉलेज ऑफ फार्मेसी बोकारो में 60 सीटें तथा आरवीएस कॉलेज चास में बीबीए में 60 सीटों के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ।

स्नातक : 20 तक होगा ऑनलाइन आवेदन

धनबाद-बोकारो के 39 कॉलेजों में स्नातक व वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ। अंतिम तिथि 20 सितंबर है। चयनित छात्रों को नामांकन के लिए अंडरटेकिंग देना होगा। पांचवें चरण के तहत यूजी सेमेस्टर वन व वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 23 सितंबर को जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख