Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAdani ACC Cement Factory Engineer Commits Suicide in Sindri

सिंदरी की अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज ने की आत्महत्या

सिंदरी में अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज अभियंता अरूप दास ने आत्महत्या कर ली। वह अपने अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी की पाइप से लटके मिले। उनकी पत्नी ने बताया कि वह मानसिक तनाव में थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 28 Nov 2024 02:37 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि सिंदरी स्थित अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज अभियंता अरूप दास (49 वर्ष) ने अपने अपार्टमेंट की छत पर पानी टंकी की पाइप से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर सिंदरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा।

अरूप दास सिंदरी स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या सात में अपने परिवार के साथ रहते थे। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अरूप मंगलवार की शाम से ही अपने फ्लैट से लापता थे। उनकी पत्नी पड़ोसियों के साथ देर रात तक अरूप की खोज करती रही। खोजबीन के दौरान रात करीब ढाई बजे ए टाइप भवन की छत पर टंकी की पाइप के सहारे रस्सी से उनका शव लटकता मिला। पड़ोसियों ने उनके शव को ऊपर खींचा। पूरे अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।

इधर, मृतक की पत्नी झुमारानी दास ने सिंदरी थाना में आवेदन पत्र देकर बताया कि पति अरूप दास पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। चर्चा है कि फैक्ट्री प्रबंधन अरूप दास पर लगातार काम का दबाव बढ़ा रहा था, जिससे वे तनाव में रहते थे। उनके सहयोगियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अरूप दास के अभियंता भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें