Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAdani ACC Cement Distributes Sports Equipment to Nurture Rural Talents in Sindri

विधायक चंद्रदेव महतो के हाथों हुआ खेल समाग्री का वितरण

सिंदरी में अदानी एसीसी सीमेंट प्रबंधन ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल सामग्रियों का वितरण किया। विधायक चंद्रदेव महतो ने सामूहिक विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में फुटबॉल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। अदानी एसीसी सीमेंट प्रबंधन सिंदरी द्वारा बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल सामग्रियों का वितरण किया गया। एसीसी क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चंद्रदेव महतो को सीमेंट प्रबंधक एलएमकेवी श्रीनिवास ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक चंद्रदेव महतो ने ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया और सीमेंट प्रबंधन के प्रयास को एक सार्थक पहल बताया। इस अवसर पर सीमेंट प्रबंधन ने सीएसआर फंड से ग्रामीण फुटबाल की चार टीमों के 64 खिलाडियों और 14 महिला क्रिकेट खिलाडियों तथा जनजातीय समाज की संस्कृति व परंपरा संरक्षण के निमित्त आदिवासी समूह का लोकगायन व लोकनृत्य हेतू आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक मानव संसाधन अंबरीन इकबाल, सुरक्षा प्रमुख मीतेश सिप्पी, एचआर प्रदीप कुमार पांडेय, अंबुज मंडल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें