Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsA young man walking on a stolen bike a fellow escaped

चोरी की बाइक पर घूमते युवक धराया, साथी फरार

चोरी की बाइक पर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने दबोचा है। सिटी सेंटर में हो रही बाइक चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोचा गया। जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 7 Feb 2021 03:25 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद मुख्य संवाददाता

चोरी की बाइक पर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने दबोचा है। सिटी सेंटर में हो रही बाइक चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोचा गया जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

तोपचांची में बाइक चोरी की वायरलेस सूचना पर जिले में जगह-जगह बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच बरटांड़ की तरफ से सिटी सेंटर के पास बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए। पुलिस वहां पहले से चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देख कर बाइक के पीछे बैठा युवक बाइक से उतर कर भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने बाइक सवार बाबूडीह निवासी राहुल कुमार महतो को बाइक सहित पकड़ लिया। जब कड़ाई से उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया दिया कि यह बाइक चोरी की है। उसके दोस्त ने बाइक चोरी की थी। उसने बाइक चोरी में शामिल अपने कई दोस्तों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें