नवोदय में 80 बच्चों का होगा नामांकन
धनबाद में नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया में कक्षा छह में 80 छात्रों का नामांकन होगा। 5290 छात्रों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 4089 ने परीक्षा दी। चयन सूची में...

धनबाद, मुख्य संवाददाता नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया निरसा धनबाद में कक्षा छह में 80 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में धनबाद के 5290 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 4089 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। नवोदय विद्यालय समिति ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। औपबंधिक चयन सूची में धनबाद के 80 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है।
चयन सूची में जनरल कैटेगरी ओपन सीट में 7, ओबीसी में 5, एससी में 3, ओपन डिसेबल्ड कोटा सीट में तीन, एसटी कैटेगरी गर्ल्स में 2, रूलर ओपेन सीट में 29, रूलर बैकवर्ड क्लास कोटा 16, रूलर एससी कोटा 10, रूलर एसटी कोटा में 5 छात्रों का चयन हुआ है। नवोदय विद्यालय समिति के अनुसार उम्मीदवारों का चयन औपबंधिक है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया की ओर से रिजल्ट जिला शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित स्कूलों को रिजल्ट की जानकारी देकर नवोदय विद्यालय में विभिन्न कागजात प्रस्तुत करने व अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने को कहा जाएगा। कागजात की जांच के बाद ही संबंधित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।