मास्क नहीं पहनने वाले 75 लोगों का कटा चालान
मास्क नहीं पहननेवालों के खिलाफ सोमवार को जिला प्रशासन ने व्यापक अभियान चलाया गया। दोपहर में सरायढेला स्थित बिग बाजार के पास एसडीओ सुरेंद्र कुमार के...
धनबाद कार्यालय संवाददाता
मास्क नहीं पहननेवालों के खिलाफ सोमवार को जिला प्रशासन ने व्यापक अभियान चलाया गया। दोपहर में सरायढेला स्थित बिग बाजार के पास एसडीओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय एक सरिता मुर्मू भी दलबल के साथ उपस्थित थी। पुलिस और प्रशासन की टीम पर बिग बाजार के पास उतरी तो वहां अफरातफरी मच गई। मॉल में आने-जानेवाले लोग, सड़क पर घूमनेवाले और ऑटो पर यात्रा करने वालों की बारी-बारी से चेकिंग की गई। दो-तीन घंटे से चले इस अभियान में कुछ 75 लोगों का चालान मास्क नहीं पहनने के कारण काटा गया। मास्क नहीं पहनने वालों से पांच- पांच सौ रुपए जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान लोगों को कारोना के प्रति जागरूक भी किया गया। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और बाजार निकलने पर दो गज की दूरी की गाइडलाइन को अपनाने को कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।