70 करोड़ से बदलेगी बैंकमोड़-झरिया से पुरुलिया एनएच-118 की सूरत
70 करोड़ की लागत से बैंक मोड़, झरिया वाया चंदनकियारी से पुरूलिया तक जानेवाली नेशनल हाइवे-118 की सूरत...
70 करोड़ की लागत से बैंक मोड़, झरिया वाया चंदनकियारी से पुरूलिया तक जानेवाली नेशनल हाइवे-118 की सूरत बदलेगी। सरकार ने इसके लिए बजट आवंटित कर दिया है। अगले महीने इसका टेंडर निकलकर काम शुरू किया जाएगा।
बैंकमोड़-झरिया से पुरूलिया तक की सड़क को पिछले साल ही सरकार ने एनएच-118 के रूप में अधिसूचित कर दिया था। इस अधिसूचना के बाद पहली बार इस सड़क की मरम्मत की जा रही है। झरिया के बस्ताकोला से लेकर डिनोबिली मोड़ तक यह सड़क काफी खतरनाक हो गई है। इस सड़क में सात किलोमीटर तक सड़क फोर लेन है जबकि बाकी सड़क टू लेन पेप सोल्जर है।
धनबाद से पुरूलिया-जमशेदपुर जाना होगा आसान
धनबाद से जमशेदपुर या पुरूलिया जाने वाले लोग इस रास्ते का प्रयोग करते हैं। इस सड़क के जर्जर होने की वजह से इसमें चलना काफी खतरनाक हो गया था। लेकिन अब सड़क मरम्मत होने से लोगों को जमशेदपुर और पुरूलिया जाने में आसानी होगी।
बिरसा पुल की मरम्मत भी इसी योजना में शामिल
झरिया से चंदनकियारी जानेवाले रास्ते में दामोदर नदी पर बने बिरसा पुल भी मिलता है। इस पुल की हालत भी जर्जर हो गई थी। 1980-81 में बने इस पुल का जीर्णोद्धार भी इसी योजना में किया जाएगा।
गिरिडीह-मधुपुर रोड में बनेगा 52 करोड़ का आरओबी
नेशनल हाइेव ने गिरिडीह-मधुपर रोड स्थित सपहा रेलवे क्रासिंग के समीप आरओबी के लिए भी 52 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। एनएच-114 पर आने वाले इस आरओबी का टेंडर इसी महीने निकलने वाला है। वर्षों से इस आरओबी की मांग मधुपुर और आसपास के गांव वाले करते आ रहे थे।
अमरेंद्र कुमार साहा, कार्यपालक अभियंता एनएच : बैंक मोड़ से झरिया होते हुए पुरूलिया जाने वाली सड़क के लिए 70 करोड़ का बजट पास हुआ है। साथ ही गिरिडीह मधुपुर रोड के सपहा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नेशनल हाइेव करेगा। अगले महीने टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।