Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News67th Urs Mubarak Celebrated with Grandeur in Gomoh

गोमो में 67वां उर्स मुबारक पर चादरपोशी व कव्वाली

गोमो के स्थानीय शहीद गढा में शुक्रवार को 67वां उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोग बाबा के दरबार में चादरपोशी के लिए पहुंचे। जेएमएम नेता रिजवान क्रांतिकारी और मुकेश सिंह ने कार्यक्रम में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 1 March 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
गोमो में 67वां उर्स मुबारक पर चादरपोशी व कव्वाली

गोमो, प्रतिनिधि। स्थानीय शहीद गढा में शुक्रवार को 67वां उर्स मुबारक धूमधाम से मनाई गई। हजारों की संख्या में लोग बाबा के दरबार में चादरपोशी के लिए पहुंचे। जेएमएम नेता रिजवान क्रांतिकारी तथा मुकेश सिंह भी चादरपोशी में शामिल हुए। रिजवान क्रांतिकारी के सरपरस्ती में उर्स कार्यक्रम किया गया। कमेटी के अध्यक्ष मुखिया आहमद अली, सचिव समीर अंसारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रिजवान क्रांतिकारी तथा हरिश सिंह समेत सलाउद्दीन अंसारी, रउप अंसारी चादरपोशी में शामिल हुए। पूर्व मंत्री बेबी देवी के बेटे राजू महतो भी पहुंचे। कव्वाली का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गया से आए शाहरुख शाबरू व गया के अफरोज चिश्ती के बीच कव्वाली का कड़ा मुकाबला हुआ। मौके पर अध्यक्ष अहमद अली, सचिव समीर अंसारी, कोषाध्यक्ष हनान अंसारी, उपाध्यक्ष मुखिया जाबीर, उपाध्यक्ष रवि सिंह, उप सचिव मैजुद्दीन अंसारी, उप सचिव डब्बू भाई, पंजूम भाई, मुखिया प्रतिनिधि कपील सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें