27 महिला समेत 64 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
जिला में सोमवार को 2337 लोगों की कोरोना जांच में 64 संक्रमित मिले हैं। इसमें 27 महिलाएं हैं। धनबाद में सबसे ज्यादा 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई...
धनबाद वरीय संवाददाता
जिला में सोमवार को 2337 लोगों की कोरोना जांच में 64 संक्रमित मिले हैं। इसमें 27 महिलाएं हैं। धनबाद में सबसे ज्यादा 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। झरिया में छह संक्रमित मिले हैं। बाघमारा के 3 और तोपचांची के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चार लोग जिला से बाहर के हैं। इन नए संक्रमित लोगों के साथ जिला में कोरोना का एक्टिव केस बढ़कर 466 हो गया।
मटकुरिया के एक ही परिवार में दो महिलाएं समेत पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं। कतरास के बालाजी अपार्टमेंट में एक परिवार की एक महिला और एक पुरुष संक्रमित पाए गए। एशियन जालान हॉस्पिटल में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वासेपुर में एक परिवार की तीन महिलाएं संक्रमित मिली हैं। गोविंदपुर के बड़की बउआ में एक महिला और एक पुरुष रिपोर्ट पॉजिटिव आई। धनबाद के एक अन्य परिवार में 2 लोग संक्रमित पाए गए। धनबाद स्टेशन पर कोरोना जांच में धनबाद निवासी एक परिवार के दो पुरुष समेत 7 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें सरायढेला, दामोदरपुर और झरिया बाजार के एक-एक लोग हैं। इसके अलावा दिल्ली और लखीसराय का एक एक रेल यात्री संक्रमित मिला है।
यहां भी मिले संक्रमित
झरिया बाजार, कुसुम विहार, भूली, छाताबाद कतरास, जेजे नगर, गेस्ट हाउस, अलगढ़िया, मेडिकल कॉलेज, गोविंदपुर, जोरापोखर, टेलिफोन एक्सचेंज रोड, सुंदर नगर, सेंट्रल हॉस्पिटल, जामाबाद, पुटकी, बैंकमोड़, सदर अस्पताल, विनोद नगर, एलसी रोड, जगजीवन, नगर शास्त्री नगर, अमलापाड़ा, टुंडी, हीरापुर, बरवाडीह, सिटी सेंटर, मनईटांड़, कोला कुसमा, लटानी टुंडी, बिग बाजार के पास।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।