Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबाद57 new Corona positive including IIT Deputy Direct CHC incharge

आईआईटी के डिप्टी डायरेक्ट, सीएचसी प्रभारी समेत 57 नए कोरोना पॉजिटिव

जिला में सोमवार को 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 12 महिलाएं हैं। संक्रमितों में आईआईटी (आईएसएम) के 59 वर्षीय डिप्टी डायरेक्ट समेत आईआईटी की एक 48 वर्षीया महिला संक्रमित मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 Sep 2020 03:54 AM
share Share

जिला में सोमवार को 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 12 महिलाएं हैं। संक्रमितों में आईआईटी (आईएसएम) के 59 वर्षीय डिप्टी डायरेक्ट समेत आईआईटी की एक 48 वर्षीया महिला संक्रमित मिली है। इसके अलावा सदर पीएचसी के प्रभारी (डॉक्टर) भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सदर पीएचसी में एक महिला भी संक्रमित मिली है। बलियापुर के सूर्या हाइलैंड में तीन लोग संक्रमित हैं। इसमें महिला समेत दो लोग एक ही परिवार के हैं। पाथरडीह में भी एक परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। तोपचांची के कारियो में तीन महिलाएं संक्रमित मिली हैं।

प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन किट से जांच में 44, प्राइवेट लैब की आरटी-पीसीआर जांच में 6, पीएमसीएच की ट्रूनेट जांच में 4 और सदर अस्पताल की ट्रूनेट जांच में 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 13 लोग धनबाद शहरी क्षेत्र के हैं। झरिया प्रखंड में 8, निरसा में 7 और बलियापुर में 3 संक्रमित मिले हैं। तोपचांची और बाघमारा प्रखंड में 6-6 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। टुंडी और गोविंदपुर में 1-1 संक्रमित मिला।

12 संक्रमित जिला के बाहर के हैं। रेलवे स्टेशन और नेशनल हाइवे पर जांच के दौरान ये लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें 6 लोग पश्चित बंगाल के विभिन्न जिलों के हैं। पड़ोसी जिला बोकारो और गिरिडीह के दो-दो संक्रमित मिले हैं। एक संक्रमित गोड्डा जिला का है। वहीं एक बिहार के दानापुर का रहने वाला है। रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड सेंटरों में भर्ती कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें