Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबाद53rd All India Mine Rescue Competition 2024 to Feature Rope Rescue Event

पहली बार रोप-रेस्क्यू का इवेंट का होगा आयोजन

धनबाद में 2024 में 53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीएल और खान सुरक्षा महानिदेशालय की संयुक्त पहल से यह प्रतियोगिता होगी। बैठक में विभिन्न कोयला कंपनियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 20 Nov 2024 02:04 AM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता वर्ष 2024 में 53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन बीसीसीएल एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। मंगलवार को बस्तकोला क्लब में महाप्रबंधक बस्ताकोला क्षेत्र, उनकी टीम, महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव, अधीक्षक खान बचाव केंद्र, धनसार बीसीसीएल की टीम ने अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता की तैयारी बैठक की। इस बार प्रतियोगिता में पहली बार रोप-रेस्क्यू का इवेंट आयोजन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी परिजोन एवं योजना शंकर नागाचारी ने की। बैठक में डीजीएमएस से श्याम मिश्रा निदेशक बचाव, मनोज कुमार साहु निदेशक, अनिल दास निदेशक, के माधव राव निदेशक एवं दीपक प्रभाकर, उप निदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय तथा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल रांची से आए सोहेल लखानी उपस्थित रहे।

बैठक में पूरे देश की 10 कोयला कंपनियों व पांच गैर कोल कंपनियों के महाप्रबंधक सुरक्षा व खान बचाव अधीक्षकों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक से पूर्व प्रतिनिधियों ने खान बचाव केंद्र धनसार व बस्ताकोला कोलियरी के भूमिगत खदान का निरीक्षण किया। बैठक में निरीक्षण के ऊपर सुझाव एवं विचार-विमर्श भी किया गया और प्रतियोगिता की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें