नक्सल अभियान में शामिल पुलिस और होमगार्ड को 45 लाख का बीमा
नक्सल अभियान में शामिल किए गए सुरक्षा बलों को अब 45 लाख रुपए का बीमा मिलेगा। न सिर्फ जिला पुलिस के जवानों को बल्कि बीमा योजना में होमगार्ड जवान और एसपीओ को भी शामिल किया गया...
नक्सल अभियान में शामिल किए गए सुरक्षा बलों को अब 45 लाख रुपए का बीमा मिलेगा। न सिर्फ जिला पुलिस के जवानों को बल्कि बीमा योजना में होमगार्ड जवान और एसपीओ को भी शामिल किया गया है। यह बीमा वर्ष 2020-21 तक एक्टिव रहेगा। रिन्यूवल पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा धनबाद समेत राज्यभर के पुलिस विभागों और गृहरक्षा कार्यालय को पत्र जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है कि नक्सल अभियान के दौरान शहीद होने, विकलांग होने पर बीमा का सौ प्रतिशत, जख्मी होने पर इलाज के खर्च में अधिकतम 15 लाख, 23 साल की उम्र तक बच्चों की पढ़ाई के लिए अधिकतम एक लाख रुपए दी जाएगी। वहीं अभियान के दौरान सांप के डंसने से अगर मृत्यु हो जाती है तो बीमा से 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।