Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबाद390 crore dues of Municipal Corporation on PSU companies of Dhanbad

धनबाद की पीएसयू कंपनियों पर नगर निगम का 390 करोड़ बकाया

धनबाद की पीएसयू कंपनियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने नगर विकास विभाग के माध्यम से धनबाद में प्रॉपर्टी टैक्स बकाया रखनेवाले पीएसयू की सूची मांगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 Sep 2020 03:36 AM
share Share

धनबाद की पीएसयू कंपनियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने नगर विकास विभाग के माध्यम से धनबाद में प्रॉपर्टी टैक्स बकाया रखनेवाले पीएसयू की सूची मांगी है। सरकार के आदेश के बाद निगम ने जो सूची भेजी है, उसमें धनबाद की पीएसयू कंपनियों पर नगर निगम का 390 करोड़ का बकाया है।

राज्य सरकार ने पीएसयू कंपनियों से प्राप्त होने वाले राजस्व और टैक्स नहीं देने वाली कंपनियों की विस्तृत सूची मांगी थी। नगर निगम ने नौ पीएसयू कंपनियों की सूची बनाकर सरकार को भेजी है। इसमें तीन कंपनियों को छोड़कर बाकी की छह कंपनियों ने नगर निगम को एक रुपए का टैक्स नहीं दिया है। सबसे बड़ी बकायेदार बीसीसीएल है, जिसपर नगर निगम का 385 करोड़ रुपए का बकाया है।

बार-बार नोटिस के बाद भी पीएसयू नहीं देती प्रॉपर्टी टैक्स

नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी पब्लिक सेक्टर की कंपनियां नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देती है। इसमें हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रासायिक लिमिटेड, बीआईटी सिंदरी और डीजीएमएस की ओर से ही नगर निगम को नियमित टैक्स दिया जाता है। बाकी कंपनियां ने निगम को टैक्स नहीं दिया।

नगर निगम के बकायेदार पीएसयू कंपनी

बीसीसीएल : 385 करोड़

सिंफर : दो करोड़ 19 लाख

एफसीआई सिंदरी : 42 लाख

सेल : 29 लाख 35 हजार

सीएमपीएफ : 16 लाख 67 हजार

आइएसएम धनबाद : 11 लाख 49 हजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें