Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News39 Coal India will have to change the image of Gangs of Wasseypur 39

'कोल इंडिया को गैंग्स ऑफ वासेपुर वाली छवि बदलनी होगी'

कोल सेक्टर की पूर्व की छवि अच्छी नहीं थी। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में कोल सेक्टर की छवि जो दिखाई गई, वह भी अच्छी नहीं है। इसलिए कोल इंडिया को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Jan 2021 07:48 PM
share Share
Follow Us on

धनबाद विशेष संवाददाता

कोल सेक्टर की पूर्व की छवि अच्छी नहीं थी। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में कोल सेक्टर की छवि जो दिखाई गई, वह भी अच्छी नहीं है। इसलिए कोल इंडिया को पारंपरिक खनन की जो व्यवस्था है, उससे आगे बढ़ने की जरूरत है। छवि बदलने की आवश्यकता है। ईआरपी(इंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग) जैसी कोशिश स्वागत योग्य है। इसी दिशा में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी, कोयले की मार्केटिंग की नीतियों में बदलाव, मेकेनाइजेशन आदि पर जोर देना है ताकि छवि बदले। यह बात कोयला सचिव एके जैन ने कही।

सचिव गुरुवार को कोयला मंत्री पुरस्कार वितरण सह ईआरपी लॉन्चिंग कार्यक्रम को दिल्ली में संबोधित कर रहे थे। उक्त कार्यक्रम को कोल इंडिया समेत सभी अनुषंगी कंपनियों में लाइव प्रसारण किया गया। सचिव द्वारा छवि बदलने संबंधी टिप्पणी का जिक्र कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी अपने संबोधन में किया।

कोयला सचिव ने कहा कि उन्होंने फिल्म गैंग्स ऑफॅ वासेपुर नहीं देखी थी। जब कोयला मंत्रालय में योगदान दिया तो मंत्रालय के साथियों ने कहा कि एक बार गैंग्स ऑफ वासेपुर को जरूर देखें। फिल्म देखने के बाद कोल सेक्टर को लेकर जो छवि बनती है, वह अच्छी नहीं कही जा सकती। इशारों में कोयला सचिव ने माफिया संस्कृति की ओर ध्यान आकर्षित कराया। बता दें ईआरपी को कोल इंडिया समेत तीन कंपनियों एनसीएल, डब्ल्यूसीएल में लागू किया गया। बाकी कंपनियों में अगले चरण में लागू किया जाएगा। इससे डेटा संकलन में एकरूपता होगी। कार्यक्रम में कोल इंडिया चेयरमैन, निदेशक तकनीक तथा अनुषंगी कंपनियों के कई सीएमडी भी मौजूद थे।

तीन कंपनियों को मिला कोयला मंत्री पुरस्कार

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तीन कोयला कंपनियों के सीएमडी को अलग-अलग क्षेत्रों में कोयला मंत्री पुरस्कार दिया। जिन तीन कंपनियों ने बाजी मारी, उनमें झारखंड की सीसीएल सहित डब्ल्यूसीएल एवं एनसीएल शामिल हैं। एनसीएल को उत्पादन एवं उत्पादकता, सीसीएल को सुरक्षा तथा डब्ल्यूसीएल को निरंतरता (सस्टेंबिलिटी) के क्षेत्र में पुरस्कार मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें