जिले में 38 हजार डोज कोरोना वैक्सीन उपलब्ध
जिले में कोराना वैक्सीन की कमी के अफवाहों को गलत बताते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध...
धनबाद वरीय संवाददाता
जिले में कोराना वैक्सीन की कमी के अफवाहों को गलत बताते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मंगलवार को टीकाकरण के बाद जिला में 38 हजार 220 डोज वैक्सीन बची हुई है। इसमें 11 हजार 880 डोज कोविशिल्ड और 26 हजार 340 डोज को-वैक्सीन की है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 10000 डोज कोविशिल्ड और 17870 डोज को-वैक्सीन डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनस स्टोर (डीवीएस) में है जबकि 1880 डोज कोविशिल्ड और 8470 डोज को-वैक्सीन सीएचसी में स्टोर है।
जिला में प्रखंडवार वैक्सीन की स्थिति (डोज में)
स्टोरेज स्थल कोविशिल्ड को-वैक्सीन
डीवीएस 10000 17870
सीएचसी बलियापुर 130 600
सीएचसी बाघमारा 170 1990
सीएचसी झरिया 0 720
सीएचसी टुंडी 340 740
सीएचसी तोपचांची 0 1410
सीएचसी निरसा 20 1180
सीएचसी गोविंदपुर 210 1000
सीएचसी सदर 1010 830
कुल 11880 26340
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।