Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News38 thousand dose corona vaccine available in the district

जिले में 38 हजार डोज कोरोना वैक्सीन उपलब्ध

जिले में कोराना वैक्सीन की कमी के अफवाहों को गलत बताते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 28 April 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद वरीय संवाददाता

जिले में कोराना वैक्सीन की कमी के अफवाहों को गलत बताते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मंगलवार को टीकाकरण के बाद जिला में 38 हजार 220 डोज वैक्सीन बची हुई है। इसमें 11 हजार 880 डोज कोविशिल्ड और 26 हजार 340 डोज को-वैक्सीन की है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 10000 डोज कोविशिल्ड और 17870 डोज को-वैक्सीन डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनस स्टोर (डीवीएस) में है जबकि 1880 डोज कोविशिल्ड और 8470 डोज को-वैक्सीन सीएचसी में स्टोर है।

जिला में प्रखंडवार वैक्सीन की स्थिति (डोज में)

स्टोरेज स्थल कोविशिल्ड को-वैक्सीन

डीवीएस 10000 17870

सीएचसी बलियापुर 130 600

सीएचसी बाघमारा 170 1990

सीएचसी झरिया 0 720

सीएचसी टुंडी 340 740

सीएचसी तोपचांची 0 1410

सीएचसी निरसा 20 1180

सीएचसी गोविंदपुर 210 1000

सीएचसी सदर 1010 830

कुल 11880 26340

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें