झमाडा की 340 फीट पाइप की हुई चोरी
तेतुलमारी तिलाटांड़ बस्ती के पास अज्ञात अपराधियों ने झामाडा विभाग की 340 फीट पाइप चुरा ली है। विभाग के एसडीओ कौशलेस कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की गई पाइप की कीमत लगभग 25 लाख...
सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी तिलाटांड़ बस्ती के समीप से अज्ञात अपराधियों ने झामाडा विभाग की 340 फीट पाइप की चोरी कर ली है। इस मामले में विभाग के एसडीओ कौशलेस कुमार यादव ने तेतुलमारी थाना की पुलिस को शिकायत देकर कारवाई की मांग की है। शिकायत में तेतुलमारी तिलाटांड़ के समीप से 12 इंच व 8 इंच की करीब 340 फीट पाइप की चोरी होने की बात कही गई है। शिकायत के आलोक में तेतुलमारी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत में कहा गया है कि तिलाटांड़ बस्ती के समीप पानी आपूर्ति के लिये पाइप लाइन लगाया गया था। उक्त पाइप करीब 15 वर्षों से बंद पड़ा हुआ था। उक्त पाइप लाइन से आपातकालीन स्थिति में जमाडोबा से पानी का लेन देन होता था। कई वर्षो से उक्त पाइपलाइन से पानी का आना जाना बंद हो गया था। झामाडा के कर्मी मंगलवार की सुबह जब पानी चालू करने के लिए तिलाटांड़ वाटर रिजर्वर गये तब घटना की जानकारी हुई। अपराधियों ने जमीन की खुदाई कर पाइपलाइन की चोरी कर ली है। विभाग के एसडीओ कौशलेश कुमार यादव ने बताया कि चोरी गये पाइप लाइन की कीमत करीब 25 लाख रुपए होगी। अब भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ सकती है। तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही मामले को लेकर करवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।