Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News31 people underwent cataract surgery

31 लोगों का निशुल्क कराया गया मोतियाबिंद का ऑपरेशन

वासेपुर के समाजसेवियों द्वारा 31 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया गया। गत छह मार्च को एक कैंप लगा कर वासेपुर में लोगों की नेत्र जांच की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 12 March 2021 03:51 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद कार्यालय संवाददाता

वासेपुर के समाजसेवियों द्वारा 31 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया गया। गत छह मार्च को एक कैंप लगा कर वासेपुर में लोगों की नेत्र जांच की गई थी, जिसमें 31 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए थे। इनके ऑपरेशन की जिम्मवारी भी ली गई थी। गुरुवार को निर्मला अस्पताल के सहयोग से मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अगले शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ज़मीर आरिफ ने बताया कि अगले महीने तीन अप्रैल को वासेपुर में पुनः एक बार निर्मला अस्पताल के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा वंचित एवं ज़रूरतमंद लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके। इस मौके पर टीएमसी झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार खान, जूली, मुस्तकीम खान तथा निर्मला अस्पताल की सिस्टर एंजेला, राजेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें