Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबाद3-3 trainees sit at a table in railway training school

रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में एक टेबल पर बैठते हैं 3-3 ट्रेनी

एक तरफ कोरोना से जंग में रेलवे ने पूरे देश में मुहिम छेड़ रखी है। वहीं दूसरी ओर भूली में स्थित रेलवे का जोनल ट्रेनिंग सेंटर बेखौफ अपने ढर्रे पर चल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 18 March 2020 02:53 AM
share Share

एक तरफ कोरोना से जंग में रेलवे ने पूरे देश में मुहिम छेड़ रखी है। वहीं दूसरी ओर भूली में स्थित रेलवे का जोनल ट्रेनिंग सेंटर बेखौफ अपने ढर्रे पर चल रहा है। रेलवे में काम करने वाले तीन-तीन कर्मचारी एक टेबल पर बैठ कर ट्रेन चलाने की बारीकियां सीख रहे हैं। नए ट्रेनी भी लगातार ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। ट्रेनिंग स्कूल के शौचालय में पानी तक नहीं है। और तो और पीने के पानी तक ट्रेनिंग स्कूल में उपलब्ध नहीं है।

भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल का संचालन ईस्टर्न रेलवे की ओर से किया जाता है। यहां पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद और मुगलसराय मंडल के अलावा ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल, हावड़ा, सियालदह और मालदा टाउन डिवीजन के नए रेलकर्मियों के साथ-साथ रेलवे में काम कर रहे कर्मचारियों को रिप्रेशर ट्रेनिंग दी जाती है। फिलहाल भूली जेटीसी में करीब सात सौ नए-पुराने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोरोना को लेकर एहतियाती कदम नहीं उठाए जाने से रेलकर्मियों में भय है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में स्थित पूर्व मध्य रेलवे की जोनल ट्रेनिंग स्कूल को कोरोना के कारण बंद कर दिया गया है। हालांकि रेल अधिकारियों का तर्क है कि रनिंग कर्मियों को नियमित अंतराल में प्रशिक्षण देना जरूरी है। इसलिए ट्रेनिंग स्कूल को बंद करना व्यवहारिक नहीं है।

हर रेलकर्मी की इंफ्रारेड थर्मामीटर से होगी जांच

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारी और रेलकर्मियों की इंफ्रारेड थर्मामीटर या नन कांटेक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जाय। रेलवे के सभी दफ्तरों में हर दिन इस जांच की व्यवस्था की जाए। साथ ही कार्यालय में आनेवाले गैर रेलकर्मियों की भी स्क्रीनिंग होगी। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर इस्टेब्लिसमेंट जनरल अनिता गौतम ने सभी जीएम को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि रेल अधिकारी, कर्मी और कार्यालयों में आने वालों का तापमान जांचने का जिम्मा आरपीएफ या अन्य रेलकर्मियों को दिया जाय। हर ऑफिसर और कर्मी को इस प्रक्रिया में सहयोग करने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें