दो डॉक्टर समेत 28 मिले नए कोरोना संक्रमित
दो डॉक्टर और पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज समेत जिला में रविवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। इसमें आठ महिलाएं भी...
दो डॉक्टर और पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज समेत जिला में रविवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। इसमें आठ महिलाएं भी हैं। संक्रमित डॉक्टरों में एक कुसुम विहार और दूसरे तपोवन कॉलोनी के रहनेवाले हैं। 19 संक्रमित धनबाद शहरी क्षेत्र के हैं। सबसे ज्यादा 19 पॉजिटिव प्राइवेट लेबोरेटरी के जांच में मिले हैं। पीएमसीएच के आरटी-पीसीआर में चार और ट्रूनेट की जांच में सिर्फ एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सबसे ज्यादा पांच संक्रमित पुराना बाजार टेलिफोन एक्सचेंज रोड के हैं। इसमें एक परिवार के तीन और एक अन्य परिवार के दो संक्रमित मिले। सिंदरी में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जोड़ाफाटक और कुंज विहार में 3-3 पॉजिटिव हैं। वासेपुर और गोविंदपुर के वेडलॉक रिजॉर्ट में 2-2 संक्रमित मिले हैं। मटकुरिया, गांधी रोड, कुसुंडा, कुसुम विहार, स्टील गेट, भुईंफोड़, पांडरपाला, अशोक नगर, बाघमारा के खरखारी, टुंडी के लटानी और गोविंदपुर के किंग रिजॉर्ट में 1-1 पॉजिटिव मिला है।
रांची से धनबाद आया कोरोना संक्रमित शव
कोरोना संक्रमित एक शव रविवार को रांची से धनबाद लाए जाने की सूचना है। शव को पीएमसीएच की मोर्चरी में रखा गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारी इससे जुड़ी किसी जानकारी से अनभिज्ञता जता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।