Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबाद21 thousand cheated from restaurant operator in the name of selling AC-TV

एसी-टीवी बेचने के नाम पर रेस्टोरेंट संचालक से 21 हजार ठगे

बिनोद बिहारी चौक पर स्थित लेमन चिल्ली रेस्टूरेंट के मालिक को साइबर ठग ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने के नाम पर 21 हजार रुपए का चूना लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 24 Oct 2020 03:23 AM
share Share

बिनोद बिहारी चौक पर स्थित लेमन चिल्ली रेस्टोरेंट के मालिक को साइबर ठग ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने के नाम पर 21 हजार रुपए का चूना लगा दिया। रेस्टोरेंट के मालिक राजेश कुमार पांडेय ने मामले की ऑनलाइन शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन रही है।

ऑनलाइन शिकायत में राजेश पांडेय ने बताया कि उनके मैनेजर याकूब खान को किसी शहनवाज करीम नाम के व्यक्ति ने फोन किया। फोन पर बताया गया कि वह अक्सर लेमन चिल्ली में एसी मेंटेनेंस के लिए आया करता था। उसने बताया कि पुरुलिया में कोई रेस्टोरेंट बंद हो रहा है। वे लोग अपने रेस्टोरेंट का सामान बेचना चाह रहे हैं। उसने मोबाइल पर एक एसी, डीप फ्रिजर और एक 32 इंज की एलईडी टीवी की तस्वीर भेजी और तीनों की कीमत सात-सात हजार रुपए बताई। उसने रुपयों की मांग गूगल पे एप के माध्यम से की। राजेश पांडेय गूगल पे एप का प्रयोग नहीं करते थे, इसलिए उन्होंने अपने मित्र के एकाउंट से 21 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। लेकिन रुपए लेने के बाद उन्हें सामान की डिलीवरी नहीं दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें