Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News207 new Corona positive including IIT Director

आईआईटी निदेशक समेत 207 नए कोरोना पॉजिटिव

पिछले दो दिनों में जिला में कोरोना संक्रमण का 207 नया मामला सामने आया है। संक्रमित में आईआईटी (आईएसएम) के डायरेक्टर, उनकी पत्नी, पीएमसीएच के दो डॉक्टर, 25 जवान, धनबाद मंडल कारा के 17 बंदी और रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 Aug 2020 04:04 AM
share Share
Follow Us on

पिछले दो दिनों में जिला में कोरोना संक्रमण का 207 नया मामला सामने आया है। संक्रमित में आईआईटी (आईएसएम) के डायरेक्टर, उनकी पत्नी, पीएमसीएच के दो डॉक्टर, 25 जवान, धनबाद मंडल कारा के 17 बंदी और रेल कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हैं। एक संक्रमित डॉक्टर पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के और दूसरा हड्डी रोग विभाग के हैं। शनिवार को 17 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं रविवार को 190 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह अब तक एक दिन में मिला सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले 12 अगस्त को एक दिन में सर्वाधिक 103  संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट आने के बाद इलाज के लिए लोगों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर, उनकी पत्नी और पीएमसीएच के दोनों डॉक्टरों शनिवार को पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के लिए डायरेक्टर बाहर चले गए हैं। रविवार को एंटीजन रैपिड किट की जांच में 144, आरटी-पीसीआर में 40 और ट्रूनेट जांच में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाघमारा के भीमकनाली कैंप में 6 व तोपचांची में तीन सीआईएसएफ जवान, पुलिस लाइन के 16 जवान और मंडल कारा के 17 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रेलवे के तीन अलग-अलग स्थानों पर कराई गई जांच में 24 कर्मचारी व उनके परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जारी रिपोर्ट के अनुसार धनबाद शहरी क्षेत्र में 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा बाघमारा प्रखंड में 31, झरिया में 25, गोविंदपुर में 8, बलियापुर में 7, तोपचांची में 5 और निरसा प्रखंड में 4 नए संक्रमित मिले। पीएमसीएच में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एमपीएल के तीन कर्मचारी पॉजिटिव

मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। झरिया के फुलारीबाग में भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भिश्तीपाड़ा में चार और सिटी सेंटर के पास तीन लोग पॉजिटिव मिले। बाघमारा की हरिणा बस्ती में चार कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

चार शवों की रिपोर्ट पॉजिटिव

पीएमसीएच में चार शवों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक डेड बॉडी कतरास निवासी 69 वर्षीय वृद्ध की है। वहीं एक बॉडी मेडिसिन विभाग में भर्ती एक महिला की बताई जा रही है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से दो लोगों को लाया गया था, जिन्हें पीएमसीएच में मृत घोषित किया गया। इन दोनों के रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रविवार को छह डेड बॉडी से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें