Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News151 people killed 4 dead including 25 from Masterpada

मास्टरपाड़ा के 25 लोग समेत 151 संक्रमित, 4 की मौत

शहर के मास्टरपाड़ा में मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां एक दिन में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। विशेष अभियान के तहत मुहल्ले में मोबाइल टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 18 May 2021 04:01 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद में मास्टरपाड़ा के 25 लोग समेत 151 संक्रमित, 4 की मौत

धनबाद/वरीय संवाददाता

शहर के मास्टरपाड़ा में मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां एक दिन में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। विशेष अभियान के तहत मुहल्ले में मोबाइल टीम भेजकर कोरोना की जांच कराई गई थी। इसमें ये लोग संक्रमित मिले। आईएमएम धनबाद के अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन समेत एसएनएमएमसीएच के चिकित्सक डॉ दर्शन कच्छप भी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा भगतडीह निवासी 26 वर्षीय युवक का शव संक्रमित मिला है। इसके अलावा अलग कोविड अस्पतालों में भर्ती चार लोगों की मौत हो गई।

जारी रिपोर्ट के अनुसार पाथरडीह, तोपचांची, गोविंदुपर के कर्माटांड़ और नगरकियारी के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद से इनका इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा था। इधर कुल 151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हर दिन तरह धनबाद शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 64 संक्रमित मिले हैं। झरिया के 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें पांच सिंदरी के और 4 जामाडावा के हैं। बलियापुर प्रखंड के 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसमें 7 लोग बलियापुर बाजार के और 5 एससीसी कॉलोनी के हैं। बाघमारा, गोविंदपुर और निरसा प्रखंड के 8-8 संक्रमित हैं। तोपचांची, एग्यारकुंड और कलियासोल प्रखंड के 4-4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। टुंडी प्रखंड का एक व्यक्ति संक्रमित मिला। 11 संक्रमित दूसरे जिलों के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें