Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News15 Lakh Rupees Worth Jewelry Stolen from Govindpur Home

सुभाष कॉलोनी के बंद घर से 15 लाख की चोरी

गोविंदपुर के सुभाष कॉलोनी में एक बंद घर लक्ष्मी निवास से लगभग 15 लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गए। गृहस्वामी राजीव कुमार अपनी मां के इलाज के लिए बंगलुरु और वेल्लोर गए थे। लौटने पर उन्हें घर के ताले टूटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 22 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सुभाष कॉलोनी के बंद घर लक्ष्मी निवास से करीब 15 लाख रुपए के जेवरातों की चोरी हो गई। गृहस्वामी राजीव कुमार ने लिखित सूचना गोविंदपुर थाना को दी। जिसमें कहा कि घर में ताला बंद कर वह अपनी मां का इलाज कराने 14 दिसंबर को बंगलुरु व वेल्लोर गए थे। 20 दिसंबर को लौटने पर चहारदीवारी में ताला लगा पाया, लेकिन दरवाजा अंदर से लॉक था। बांस की सीढ़ी से अंदर जाने पर देखा कि सभी कमरे के ताले तथा अलमीरा टूटा था। कपड़े व सभी सामान बिखरे थे। चोर अलमीरा में रखे करीब 15 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी गए आभूषणों में सोने का हार एक पीस, चूड़ी दो पीस, सेंटर लॉक एक पीस, ढोलना एक पीस, चेन एक, अंगूठी एक, कर्णफूल, टीका, नथ दो पीस, नथला, नथना, मंगलसूत्र तीन व चांदी के जेवरातों में बिछिया छह पीस, पायल पांच जोड़ी, कटोरी एक, गिलास एक व सिक्का चार शामिल हैं। आवेदन के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें